NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा नीट पीजी परीक्षा 2024 का सफल आयोजन 11 अगस्त 2024, रविवार को हो गया। नीट पीजी परीक्षा देश के 31 राज्यों में आयोजित हुई। कुल 170 शहरों में बनाए गए 416 एग्जाम सेंटर्स पर यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई। इस साल नीट पीजी परीक्षा में कुल 2,16,136 उम्मीदवार शामिल हुए। यहा आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले अधिक है।
पिछले साल के मुकाबले बढ़ गया आंकड़ा
2023 में कुल 209030 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 200517 स्टूडेंट्स ने ही नीट पीजी परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें से 111871 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को पास कर लिया था। बात करें इस साल की तो कुल दो शिफ्ट में मिलाकर 2,16,136 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। पहली शिफ्ट में 1,07,959 छात्र उपस्थित हुए जबकि दूसरी शिफ्ट में 1,08,177 स्टूडेंट्स नीट पीजी की परीक्षा दी।
कब आएगा रिजल्ट?
नीट पीजी एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा। परिणाम की संभावित तारीख की बात करें तो नीट पीजी रिजल्ट 31 अगस्त तक जारी होने की संभावना है। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा जब 23 जून को निर्धारित थी तो उस समय नतीजे 15 जुलाई तक जारी होने थे। इसका अर्थ है कि परीक्षा के करीब 3 हफ्ते बाद रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि NBEMS ने अगस्त में हुई परीक्षा के रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि 31 अगस्त के आसपास रिजल्ट जारी हो सकता है।
कहां और कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
नीट पीजी रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम जांच सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर संबंधित परीक्षा सेक्शन (नीट पीजी) में जाना होगा और उसके बाद रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद नई टैब जो खुलेगी वहां कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और लॉग इन करना होगा।
लॉग इन हो जाने के बाद आप रिजल्ट देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
