नीट पीजी 2025 के क्वालिफाइंग कट-ऑफ पर्सेंटाइल में बदलाव के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को काउंसलिंग के तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया। शेड्यूल जारी होने के साथ ही तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो गई। जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा पास की है और अभी तक अपने पसंद के कॉलेज में सीट प्राप्त नहीं कर पाए हैं वह तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 जनवरी 2026 तक चलेगा। कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा।

NEET PG की क्वालिफाइंग कट-ऑफ पर विवाद, माइनस 40 अंक, जीरो पर्सेंटाइल वाले SC-ST-OBC भी ले सकेंगे दाखिला

नीट पीजी काउंसलिंग 2025: तीसरे राउंड का पूरा शेड्यूल

इवेंटतारीख
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख15 जनवरी, 2026
रजिस्ट्रेशन खत्म होने की लास्ट डेट26 जनवरी, 2026
चॉइस फिलिंग16 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक
चॉइस लॉकिंग26 जनवरी 2026 (शाम 4:00 बजे से)
सीट आवंटन परिणाम29 जनवरी, 2026
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग30 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक

एन कोर्सेस के लिए होगी काउंसलिंग

MCC के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, NEET PG 2025 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 जनवरी, 2026 तक खुला रहेगा। यह काउंसलिंग सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), और पोस्टग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए होगी।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ‘PG Medical’ सेक्शन पर क्लिक करें।

अब वेबसाइट को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Candidate Activity Board सेक्शन में New Registration 2025 पर क्लिक करें।

अब नीट पीजी रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के साथ साइन इन करें।

अकाउंट sign in हो जाने के बाद सभी आवश्यक विवरण भरें और अपनी पसंद के कॉलेज व स्पेशलाइजेशन को प्राथमिकता के अनुसार ‘लॉक’ करें।

भविष्य के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।