मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG Counselling 2025 राउंड 1 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार राउंड 1 के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, वे अब MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी पसंदीदा कॉलेज व कोर्स विकल्प चुन सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
चॉइस फिलिंग: 17 से 18 नवंबर 2025
चॉइस लॉकिंग: 18 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस: 19 नवंबर 2025
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 20 नवंबर 2025
रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग: 21 से 27 नवंबर 2025
संस्थानों द्वारा डेटा वेरिफिकेशन: 28 से 30 नवंबर 2025
कैसे भरें अपनी NEET PG काउंसलिंग चॉइसेस
स्टेप 1. MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए NEET PG Counselling 2025 Round 1 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन पेज पर अपनी जानकारी भरें।
स्टेप 4. अब अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करें।
स्टेप 5. सभी विकल्प भरने के बाद ‘सबमिट’ करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 6. भविष्य के लिए प्रिंटआउट संभालकर रखें।
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि चॉइस फिलिंग के दौरान ज्यादा विकल्प भरें ताकि सीट मिलने की संभावना बढ़ सके। चॉइस लॉकिंग के बाद किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा, इसलिए अपने विकल्प सावधानी से चुनें। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट मिलेगी, उन्हें निर्धारित समय सीमा में दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इस वर्ष काउंसलिंग प्रक्रिया पहले से अधिक पारदर्शी और डिजिटल की गई है ताकि उम्मीदवारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। MCC ने उम्मीदवारों के लिए हेल्पडेस्क नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर काउंसलिंग से संबंधित सभी प्रकार की शंकाओं का समाधान किया जाएगा।
NEET PG Counselling 2025 के बारे में अधिक अपडेट और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
NEET PG Counselling 2025 Round 1 Choice Filling Direct Link
