नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 2025 की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) आज, 16 अक्टूबर 2025 को NEET PG काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर सकती है। जानकारी के अनुसार, FAIMA (Federation of All India Medical Association) और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हुई चर्चा के बाद संभावना है कि काउंसलिंग प्रक्रिया मध्य अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे लगातार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/pg-medical-counselling पर नज़र बनाए रखें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें।

कितने राउंड में होगी नीट पीजी काउंसलिंग ?

इस साल नीट पीजी काउंसलिंग पांच चरणों में आयोजित की जाएगी। MCC द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल में निम्न चरण शामिल होंगे।

पहला चरण- पंजीकरण (Registration)

दूसरा चरण- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग (Choice Filling & Locking)

तीसरा चरण- फीस भुगतान (Fee Payment)

चौथा चरण- सीट अलॉटमेंट (Seat Allotment)

पांचवा चरण कॉलेज रिपोर्टिंग (College Reporting)

क्या है आरक्षण व्यवस्था ? (Reservation Criteria)

NEET PG 2025 के लिए आरक्षण नियम इस प्रकार हैं:

OBC: 27%

SC: 15%

EWS: 10%

ST: 7.5%

PwD (Divyang): 5%

क्या श्रेणीवार कटऑफ में बदलाव हुआ है ?(Category-wise Cut-off)

इस वर्ष के लिए कटऑफ में मामूली बदलाव हुआ है, जो इस प्रकार है।

General / EWS: 276 अंक

SC / ST / OBC (PwBD सहित): 235 अंक

कैसे करें आवेदन ? (How to Apply for NEET PG Counselling 2025)

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. ‘NEET PG Counselling 2025 – Round 1 Registration’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।

स्टेप 4. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

मेडिकल करियर की दिशा तय करने वाली इस प्रक्रिया में हजारों उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सभी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें और किसी भी फेक वेबसाइट या अफवाहों से बचें, जिसके साथ ही केवल MCC की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।