नीट पीजी काउंसलिंग की अगर आप भी तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शुक्रवार को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया। जो भी कैंडिडेट इस काउंसलिंग का हिस्सा बनेंगे वह एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
कुल चार राउंड होंगे काउंसलिंग के
शेड्यूल के मुताबिक, नीटी पीजी काउंसलिंग के तीन राउंड होंगे और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 17 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हुई थी। एमसीसी 20 नवंबर 2024 को NEET PG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा करेगी। PG मेडिकल कोर्स के लिए कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी।
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को
बता दें कि NEET PG-योग्य उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले पंजीकरण करना होगा और वरीयता क्रम में अपने पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे। NEET PG राउंड 1 काउंसलिंग अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को जारी होगा। नीट पीजी काउंसलिंग के जरिए एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में देरी हुई। हालांकि, MCC ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।
2 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे काउंसलिंग प्रक्रिया में
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 2,28,540 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 2,16,136 उम्मीदवारों ने दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। नीट पीजी का रिजल्ट अगस्त में ही 23 तारीख को जारी कर दिया गया था। उसके बाद से ही कैंडिडेट्स को काउंसलिंग प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार था।
नीट पीजी काउंसलिंग का यह है पूरा शेड्यूल
राउंड 1
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 8 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 18-19 नवंबर तक चलेगी। राउंड 1 काउंसलिंग का रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा।
राउंड 2
टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन 4 दिसंबर को होगा। उम्मीदवारों के लिए भुगतान सुविधा 4-9 दिसंबर (दोपहर 3 बजे तक) तक उपलब्ध रहेगी। 5-9 दिसंबर से उम्मीदवार अपनी पसंद भर सकते हैं। चॉइस लॉकिंग 9 दिसंबर को शाम 04:00 बजे से शुरू होकर 9 दिसंबर को रात 11:55 बजे तक चलेगी। सीट आवंटन की प्रक्रिया 10-11 दिसंबर के बीच होगी। काउंसलिंग के दूसरे राउंड के नतीजे 12 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
राउंड 3
नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड में टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन 26 दिसंबर को होगा। पेमेंट की सुविधा 26 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025 तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवार 27 से 31 दिसंबर तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं और चॉइस लॉकिंग 1 जनवरी, 2025 को शाम 04:00 बजे से 1 जनवरी, 2025 को रात 11:55 बजे तक की जा सकती है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 2-3 जनवरी से होगी और राउंड 3 का परिणाम 4 जनवरी, 2025 को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 6-13 जनवरी के बीच संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड
टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 18 जनवरी को किया जाएगा और भुगतान विकल्प 21 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे। च्वाइस फिलिंग 18-21 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी और च्वाइस लॉकिंग 21 जनवरी को की जा सकती है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 22-23 जनवरी तक पूरी की जाएगी और परिणाम 24 जनवरी को घोषित किया जाएगा।