राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) 3 अगस्त को होने वाली नीट पीजी परीक्षा 2025 के लिए नीट पीजी एडमिट कार्ड 2025 को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर 31 जुलाई, 2025 को जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वह अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करके 31 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET PG 2025: ऑनलाइन मिलेंगे एडमिट कार्ड

नीट पीजी परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नीट पीजी एडमिट कार्ड 2025 ऑनलाइन ही मिलेंगे, जहां से हॉल टिकट को डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा किसी भी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं मिलेंगे।

NEET PG 2025: नीट पीजी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें।

नीट पीजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

स्टेप 1. NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “NEET PG” विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3. कैंडिडेट लॉगिन सेक्शन में जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 4. अब सामने दिख रहे “Download admit card” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

NEET PG 2025: कब और कितनी शिफ्ट में होगी नीट पीजी परीक्षा 2025 ?

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा 3 अगस्त, 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 7 बजे रिपोर्ट करना होगा, जिसके बाद 8:30 बजे परीक्षा केंद्र के द्वारा बंद कर दिए जाएंगे लेकिन उम्मीदवार सुबह 8:45 बजे तक लॉग इन विंडो तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी।