राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने 3 अगस्त 2025 को देशभर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) परीक्षा का सफल आयोजन किया। इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक कैंडिडेट उपस्थित हुए जिन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। नीट पीजी 2025 परीक्षा परिणाम 3 सितंबर को जारी होने का अनुमान है। इस एग्जाम के रिजल्ट से पहले उम्मीदवार इस बात को लेकर भी थोड़े चिंतित हैं कि इस साल नीट पीजी की कटऑफ कितनी रहती है? इसको लेकर एक्सपर्ट क्या सोचते हैं यही हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

2.50 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

बता दें कि इस साल नीट पीजी परीक्षा में करीब 2.50 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। स्टूडेंट्स की इस संख्या का कटऑफ पर असर जरूर देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट की मानें तो इस साल की कटऑफ पिछले साल के ही बराबर रहने की उम्मीद है। इसमें बहुत अधिक बढ़ोतरी की संभावना काफी कम है। करियर एक्सपर्ट के मेडिकल काउंसलर गौरव त्यागी का कहना है कि इस साल NEET PG 2025 के कट-ऑफ अंक पिछले साल के लगभग बराबर ही रहने की उम्मीद है।

NEET PG 2025 Result: कब जारी होगा नीट पीजी रिजल्ट? यहां देखें संभावित तारीख और पिछले साल का ट्रेंड

नीट पीजी 2025: इस साल की संभावित कटऑफ

श्रेणीक्वालिफाइंग पर्सेंटाइलसंभावित कट-ऑफ अंक (800 में से)
सामान्य / ईडब्ल्यूएस50 पर्सेंटाइल290 – 310
एससी/एसटी/ओबीसी40 पर्सेंटाइल270 – 290
यूआर-पीडब्ल्यूबीडी45 पर्सेंटाइल250 – 270
एससी/एसटी/ओबीसी-पीडब्ल्यूबीडी40 पर्सेंटाइल270 – 290

नीट पीजी कटऑफ का एक और संभावित अनुमान

टैब इंडिया के संस्थापक और एडमिशन काउंसलर अनुभव गर्ग का मानना है कि इस साल की कटऑफ में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखने को मिलेगी। उनका कहना है कि परीक्षा में एक बहुत अच्छा प्रयास लगभग 160 से 170 प्रश्नों के उत्तर देने में निहित होगा, जिसके परिणामस्वरूप अनुमानित 170 से 180 अंक प्राप्त हो सकते हैं। उन्होंने प्रतिशत सीमा के आधार पर अनुमानित कट-ऑफ भी साझा की।

उनके मुताबिक, सामान्य (UR) और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कट-ऑफ – 50 पर्सेंटाइल के अनुरूप – 275 से 320 अंकों के बीच रहने की संभावना है।

वहीं एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 40 पर्सेंटाइल के अनुरूप 230 से 275 अंकों के बीच रहने की उम्मीद है।