NEET PG 2025 Supreme Court Hearing, NEET PG Latest News: 15 जून को आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम निर्देश जारी किया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने नीट पीजी परीक्षा को दो शिफ्ट की जगह एक ही शिफ्ट आयोजित कराने की बात कही है। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच ने संबंधित अधिकारियों को एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश NBE अधिकारियों को दिए हैं।

क्या कहा बेंच ने ?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की इस बेंच में जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया भी शामिल थे। बेंच ने कहा कि नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराने का कोई मतलब नहीं है, यह एक तरह की ‘मनमानी’ है। कोर्ट ने कहा कि किसी भी दो प्रश्नपत्रों को कभी भी एक समान कठिनाई या सरलता वाला नहीं कहा जा सकता। बेंच ने NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन) को निर्देश दिया कि वह NEET-PG 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित न करे।

अभी NBE के पास 2 हफ्ते का समय है- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट पीजी परीक्षा 15 जून को आयोजित होनी है। परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्रों और एक शिफ्ट की पहचान करने के लिए परीक्षा निकाय के पास अभी भी 2 सप्ताह से अधिक का समय है। इसलिए हम NBE को निर्देश देते हैं कि परीक्षा को एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराया जाए और परीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बनी रहे।

सिटी स्लिप कब होगी जारी?

15 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अभी एडमिट कार्ड का इंतजार है। हालांकि एडमिट कार्ड से पहले कैंडिडेट्स को सिटी स्लिप मिल जाएगी। नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 2 जून को सिटी स्लिप जारी की जाएगी। बता दें कि सिटी स्लिप किसी वेबसाइट पर जारी नहीं होगी बल्कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर सिटी स्लिप भेजेगा।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

नीट पीजी परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 4 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।