NEET PG Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर 3 सितंबर को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना पर्सेंटाइल चेक कर सकेंगे। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त, 2025 को किया था, जिसका रिजल्ट ठीक 30 दिन बाद जारी किया जा रहा है।
NEET PG 2025: क्या है क्वालीफाइंग कट ऑफ ?
श्रेणी | पर्सेंटाइल |
सामान्य / EWS | 50वां पर्सेंटाइल |
SC / ST / OBC (इन श्रेणियों के अंतर्गत दिव्यांगजन सहित): | 40वां पर्सेंटाइल |
UR दिव्यांगजन | 45वां पर्सेंटाइल |
नीट पीजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार जरूरी कट-ऑफ को पूरा करेंगे, सिर्फ उन्हें ही काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रोसेस में शामिल होने का मौका मिलेगा।
NEET PG 2025: नीट पीजी रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक और डाउनलोड ?
नीट पीजी रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या पोर्टल nbe.edu.in पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध “NEET PG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 4. अब स्क्रीन पर आपका नीट पीजी रिजल्ट 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।
चरण 5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
NEET PG 2025 Result:उम्मीदवारों के लिए निर्देश
नीट पीजी 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद, अगर उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने में किसी तरह की परेशानी आती है या उनका रिजल्ट प्रदर्शित नहीं होता है, तो उन्हें तत्काल राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7996165333 (सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक) संपर्क करना होगा।