नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) पोस्टग्रेजुशएन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) 2025 की अधिसूचना 17 अप्रैल, गुरुवार को जारी करेगा। अधिसूचना के साथ ही नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो जाएगी। बुधवार को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एक नोटिस जारी किया गया जिसमें यह बताया गया कि नीट पीजी 2025 की अधिसूचना 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जारी होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन विंडो भी ओपन हो जाएगी।

15 जून को होगी नीट पीजी परीक्षा

बता दें कि नीट पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 7 मई 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार अंतिम तिथि वाले दिन रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी गुरुवार को जारी होने वाले नोटिफिकेशन में मिलेगी। बता दें कि नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित होगी और इसका रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित होगा।

JEE Mains Result 2025 LIVE

इन कोर्सेस के लिए आयोजित होती है नीट पीजी परीक्षा

बता दें कि नीट पीजी परीक्षा देश के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता को तय करने के लिए आयोजित की जाती है। NBEMS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें और आवेदन करने से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें। नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित होगी। बता दें कि हर साल 2 लाख से अधिक कैंडिडेट्स इस परीक्षा में उपस्थित होते हैं।

नीट पीजी पिछले साल से ही शुरू हुई दो शिफ्ट में

नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में पिछले साल से शुरू हुई थी। उससे पहले यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होती थी। हालांकि NBEMS ने शिफ्टों में समानता सुनिश्चित करने के लिए एक सामान्यीकरण पद्धति को अपनाया, लेकिन इस कदम ने व्यापक बहस और विवाद को जन्म दिया।