नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार (17 अप्रैल 2025) से शुरू हो चुकी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने कल दोपहर 3 बजे नीट पीजी 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके साथ ही रजिस्ट्रेशन विंडो भी ओपन हो गई। नीट पीजी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस साल नीट पीजी परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी और इसके परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे।
इस वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन
नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर 7 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। यह परीक्षा भारत में मेडिकल स्नातकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो एमडी, एमएस या पीजी डिप्लोमा जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शामिल होना चाहते हैं। यह देश के अधिकांश मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने का एकमात्र तरीका है।
नीट पीजी के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स केपास MBBS डिग्री या प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) या किसी राज्य चिकित्सा परिषद से स्थायी या प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए। 31 जुलाई 2025 तक कम से कम 1 साल की इंटर्नशिप भी पूरी करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
NEET PG 2025: आवेदन करने के लिए मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज
नीट पीजी के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स ये सुनिश्चित कर लें कि उनके पास ताजा पासपोर्ट साइज कलर फोटो ( 3 महीने से पुराना ना हो), साइन, बाएं अंगूठे का निशान, MBBS डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट (भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के तहत स्वीकृत कॉलेज से होना चाहिए)
अगर अंतिम डिग्री तैयार नहीं है तो प्रोविजनल डिग्री ठीक है, पंजीकरण प्रमाणपत्र आवेदन के समय वैध होना चाहिए
अगर इसकी समय-सीमा समाप्त हो गई है तो नए के लिए आवेदन करें या NBEMS से संपर्क करें
इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसमें इंटर्नशिप शुरू होने और खत्म होने की तारीख होनी चाहिए।
FMGE पास सर्टिफिकेट (केवल FMGE उम्मीदवारों के लिए) NBE द्वारा जारी किया जाना चाहिए
वैध फोटो आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) आईडी वैध होनी चाहिए और एक्सपायर नहीं होनी चाहिए
श्रेणी प्रमाण पत्र (केवल एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए) उचित प्रारूप में होना चाहिए।
नीट पीजी 2025: एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3500 रुपए फीस है।
जबकि एससी, एसटी और PWD कैंडिडेट्स के लिए 2500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस है।