नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के शेड्यूल के इंतजार के बीच मंगलवार (23 सितंबर 2025) को सुप्रीम कोर्ट इस परीक्षा की पारदर्शिता से जुड़ी एक अहम याचिका पर सुनवाई करेगा। अभी तक काउंसलिंग के शेड्यूल का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए यह सुनवाई बेहद अहम रहेगी क्योंकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से इस सुनवाई के बाद ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
याचिका में क्या की गई है मांग?
बता दें कि इससे पहले इस याचिका पर सुनवाई 12 सितंबर तक के लिए स्थगित की गई थी। नीट पीजी परीक्षा 2025 में शामिल रहे कई अभ्यर्थियों द्वारा अपने परिणामों में विसंगतियों की सूचना देने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया है, जिसमें 50 से 150 अंकों तक के अंकों के अंतर का दावा किया गया है। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि आंसर की दिखाए जाने का नया तरीका पारदर्शी नहीं था। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया है कि इस परीक्षा निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान स्तर पर बताई गई वजह काफी नहीं हैं।
NBEMS ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नहीं किया पालन?
इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) को सभी अभ्यर्थियों के मूल अंक प्रकाशित करने, आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करने और परिणामों की गणना के लिए उपयोग की जाने वाली सामान्यीकरण पद्धति की व्याख्या करने का निर्देश दिया था। ये निर्देश मूल्यांकन प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जारी किए गए थे। हालांकि, NBEMS ने अभी तक केवल प्रश्न आईडी और उनके संबंधित उत्तर ही जारी किए हैं, जो न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं करता है।
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द होगा जारी
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग का अंतिम शेड्यूल जारी करेगी। गुजरात, तमिलनाडु और केरल जैसे कुछ राज्यों ने अपनी काउंसलिंग शुरू कर दी है। शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व डाउनलोड कर सकते हैं।