नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंस यानी NBEMS ने नीट पीजी परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र गुरुवार (31 जुलाई 2025) को सुबह 10 बजे से पहले ही जारी कर दिए गए। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जो MDS और अन्य स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं।

Rajasthan JET Result 2025: राजस्थान जेईटी परिणाम जारी, jetskrau2025.com पर Direct Link से करें चेक

कैसे डाउनलोड करें नीट पीजी एडमिट कार्ड?

नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Public Notice सेक्शन में Admit Card for NEET-PG 2025 candidates-regarding लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी इसमें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां अपने क्रेडेंशियल (यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड) दर्ज कर सबमिट करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

3 अगस्त को सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

बता दें कि नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त, 2025 को एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होंगे। उम्मीदवारों को इन चार उत्तरों में से सही/सर्वोत्तम/सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना होगा। इस बीच किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच एनबीईएमएस हेल्पलाइन नंबर +91-7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों को मिलेगी यह जानकारी

नीट पीजी एडमिट कार्ड में छात्र छात्राओं को उनकी निजी जानकारी के अलावा परीक्षा केंद्र पर जरूरी दिशानिर्देश की जानकारी मिलेगी। एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट्स को उनका नाम, रोल नंबर, परीक्षा का समय और तारीख, रिपोर्टिंग टाइम, एंट्री संबंधित दिशानिर्देश, उम्मीदवार का फोटो और साइन समेत NBEMS की गाइडलाइन एडमिट कार्ड पर मिलेगी।