नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंस की ओर नीटी पीजी का स्कोरकार्ड 30 अगस्त 2024 को जारी होना था, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव नहीं हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि नीट पीजी स्कोरकार्ड का लिंक आज एक्टिव हो सकता है। बता दें कि NBEMS की ओर से नीट पीजी का रिजल्ट 23 अगस्त को जारी कर दिया गया था, लेकिन स्कोरकार्ड वेबसाइट पर उपबल्ध नहीं हुए थे। ऐसे में आज अगर स्कोरकार्ड जारी होता है तो उम्मीदवार उसे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
11 अगस्त को हुई थी परीक्षा
बता दें कि NEET PG परीक्षा रविवार, 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक थी। बोर्ड ने 23 अगस्त को NEET PG का रिजल्ट जारी किया।
NEET PG 2024: कितने छात्रों ने दी परीक्षा ?
नीट पीजी परीक्षा की पहली शिफ्ट में 1,14,276 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 1,07,959 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6,317 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी शिफ्ट में 1,14,264 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 1,08,177 परीक्षा में शामिल हुए और 6,087 छात्र अनुपस्थित रहे।
NEET PG 2024: कैसे डाउनलोड होगा स्कोर कार्ड
नीट पीजी स्कोर कार्ड देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर परिणाम के लिए लिंक का पता लगाना होगा। नई स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार के क्रेडेंशियल मांगे जाएंगे। वह जानकारी दर्ज करें और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवारों को आगे के उपयोग के लिए परिणाम देखना और डाउनलोड करना होगा। उन्हें स्कोरकार्ड पर छपे विवरण जैसे व्यक्तिगत विवरण, नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारी भी देखने की सलाह दी जाती है।