नीट पीजी राउंड 3 की काउंसलिंग से पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 999 नई सीटें और जोड़ दी हैं जिसके बाद तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए कुल 24,314 सीटों को भरने की प्रक्रिया पूरी होगी। नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड तक इतनी सीटें बचने की वजह कट-ऑफ में कमी, वर्चुअल राउंड से 15902 सीटें, क्लियर वैकेंसी राउंड से 8313 सीटें और फिर 999 नई सीटें जुड़ना है।

कब तक खुली है चॉइस लॉकिंग विंडो?

नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों के पास चॉइस लॉकिंग विंडो के तहत वरीयता क्रम में विकल्प भरने के लिए 16 जनवरी सुबह 8 बजे तक का समय है। कट-ऑफ स्कोर में कमी के कारण MCC ने NEET PG काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया था। इस बदलाव से अधिक उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिला और यह सुनिश्चित हुआ कि मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें खाली न रहें।

गुजरात बोर्ड ने बदला 9 वीं और 11वीं का एग्जाम पैटर्न, इसी साल से होगा लागू

कॉलेज में रिपोर्टिंग की क्या है तारीख?

बता दें कि राउंड 3 के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 जनवरी से 17 जनवरी के बीच पूरी होगी। इसके बाद आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 18 जनवरी से 25 जनवरी के बीच की जाएगी। NEET PG 2024 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ को घटाकर 15 पर्सेंटाइल कर दिया गया है। एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार न्यूनतम 10वें पर्सेंटाइल के साथ पात्र होंगे। संशोधित कट-ऑफ के तहत पास होने वाले उम्मीदवार समय सीमा से पहले काउंसलिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

तीसरे राउंड के बाद भी खाली रहीं सीटें तों?

NEET PG कट-ऑफ प्रतिशत अनारक्षित श्रेणियों के लिए 50वां, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 45वां और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 40वां था। बता दें कि तीसरे राउंड के लिए 24 हजार से अधिक सीटें खाली हैं और अगर तीसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो काउंसलिंग का चौथा राउंड भी होगा और अगर एमसीसी को जरूरत पड़ी तो पांचवां राउंड भी रखा जाएगा।