NEET Exam 2019: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2019 की परीक्षा रविवार, 05 मई को देशभर के सेंटरों में संपन्न हुई। परीक्षा की उत्तर कुंजी इसी महीने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है। आधिकारिक आंसर की चेक करने के लिए परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नजर रखनी होगी। हालांकि, इस बीच कुछ संस्थानों ने परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है जिसकी मदद से छात्र परीक्षा में अपनी पर्फामेंस चेक कर सकते हैं। ये आंसर की अभी अनाधिकृत है और आधिकृत आंसर की जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी 1000/- प्रति उत्तर की गैर-वापसी शुल्क के भुगतान पर उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकेंगे।

NEET परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है जो देशभर के 156 शहरों में आज आयोजित की गई थी। छात्रों की संख्या 13 लाख से बढ़कर इस साल 15 लाख हो गई है। इसका कारण भारतीय छात्रों के लिए विदेशों में भी मेडिकल कोर्सेज़ में प्रवेश लेने के लिए नीट योग्‍यता को अनिवार्य किया जाना है। हालांकि, स्‍टूडेंट्स की संख्‍या बढ़ने से इस वर्ष छात्रों के लिए कम्‍पटीशन भी बढ़ गया है।

छात्र इंस्‍टीट्यूट्स द्वारा जारी आंसर की डाउनलोड कर एग्‍जाम में अपना पर्फामेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि, यह आंसर की, आधिकृत या सत्‍यापित नहीं है।