NEET 2019: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अनुसार, कर्नाटक के सैकड़ों छात्र, जो रविवार को ट्रेन की देरी के कारण राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) देने से चूक गए थे, उन्हें अब एक दूसरा मौका मिलेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक के छात्र जो रेलवे की देरी के कारण NEET परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्हें अब एक और मौका मिलेगा।”
Happy to announce that #Karnataka Students who missed #NEET exam , due to railway delay will get another chance.@MoHFW_INDIA @HRDMinistry @PIB_India @MIB_India @DG_NTA @cbseindia29 @ciet_ncert @DDNewsLive @airnewsalerts @DVSBJP@CMofKarnataka
— Chowkidar Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 6, 2019
हम्पी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 16591) के आठ घंटे की देरी से चलने के कारण परीक्षा देने से कई छात्र वंचित रह गए थे। ऐसे में कई छात्रों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने और अधिकारियों की मदद लेने के लिए इसे ट्विटर पर भी ट्वीट किया था। यह ट्रेन, जो केएसआर बेंगलुरु सिटी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.10 बजे पहुंचने वाली थी, दोपहर 2.36 बजे तक स्टेशन पर पहुंची। परीक्षा देशभर के केन्द्रों में 2:00 बजे शुरू हो गई थी।
हालांकि, मानव संसाधन विकास मंत्री की घोषणा उम्मीदवारों के लिए राहत तो लाती है, लेकिन परीक्षा कैसे या कब आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों की पहचान कैसे की जाएगी, इस बारे में अधिक विवरण अभी तक NTA द्वारा घोषित नहीं किया गया है। यह माना जा सकता है कि परीक्षा 20 मई को ओडिशा के उम्मीदवारों के साथ आयोजित की जाएगी, जहां साइक्लोन फानी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आगे की कोई भी जानकारी अब NTA द्वारा ही जारी की जाएगी।