सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (7 मार्च) को दिए गए अपने फैसले में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की NEET 2018 परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। इस फैसले के बाद सीबीएसई नीट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई अधिसूचना जारी की है। छात्रों के लिए खुशखबरी है। सीबीएसई ने NEET 2018 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। दिनांक 9 मार्च 2018 आवेदन करने की आखिरी तारीक थी जिसे बढ़ाकर अब 12 मार्च 2018 कर दिया गया है। यानी छात्र अब 12 मार्च (सोमवार) शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि भी बढ़कर 13 मार्च 2018 रात 11.50 बजे तक कर दी गई है। एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार (वन टाइम करेक्शन विंडो) के लिए छात्रों को 15 मार्च 2018 (गुरुवार) से 17 मार्च 2018 (शनिवार) तक का समय मिलेगा।

सीबीएसई ने अपनी अधिसूचना में आधार कार्ड के संबंध में भी जानकारी दी। इसके मुताबिक माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आवेदन करने के लिए आधार नंबर की जानकारी देना अब अनिवार्य नहीं होगा। आधार कार्ड के साथ छात्र अन्य पहचान प्रमाण पत्र जैसे पासपोर्ट, बैंक अकाउंट नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और वोटर आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को निर्देश दिए थे कि वह छात्रों के परीक्षा में एनरोलमेंट के लिए आधार नंबर की अनिवार्यता को खत्म करे। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला न सिर्फ NEET बल्कि अन्य ऑल इंडिया परीक्षाओं के लिए मान्य होगा। मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच जजों की पीठ ने यह फैसला दिया।

गौरतलब है कि NEET 2018 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस 08 फरवरी 2018 को शुरू हुई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 6 मई 2018 को होगी।