राष्ट्रीय मेडिकल साइंसेज परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिटी (NEET-SS) 2025 की परीक्षा का शेड्यूल संशोधित कर दिया है। पहले यह परीक्षा 7 और 8 नवंबर 2025 को होने वाली थी, जिसे अब 27 और 28 दिसंबर 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया है। NBEMS के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यह नया शेड्यूल राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन (NMC) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की मंजूरी प्राप्त कर चुका है। हालांकि, परीक्षा स्थगित करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है।

NEET SS परीक्षा DM, MCh और DrNB सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। NMC एक्ट, 2019 की धारा 61(2) के अनुसार, इस परीक्षा के अलावा किसी अन्य राज्य या संस्थान स्तर की परीक्षा को प्रवेश के लिए मान्य नहीं माना जाएगा।

NEET SS 2025: परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा दो दिन में आयोजित की जाएगी – 27 और 28 दिसंबर 2025।
प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में होगी:

पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक

NBEMS ने यह भी बताया कि NEET SS 2025 की सूचना पत्रिका (Information Bulletin) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट, निर्देश और महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए वेबसाइट नियमित रूप से जांचने की सलाह दी गई है।

परीक्षा पैटर्न में बदलाव

पिछले वर्ष NBEMS ने परीक्षा पैटर्न में दो नए बदलाव किए थे:

DM/DrNB मेडिकल ऑन्कोलॉजी में प्रवेश के लिए मेडिकल ऑन्कोलॉजी समूह के लिए अलग प्रश्न पत्र होगा।

DM/DrNB क्रिटिकल केयर मेडिसिन में प्रवेश के लिए क्रिटिकल केयर मेडिसिन समूह के लिए अलग प्रश्न पत्र होगा।

बाकी परीक्षा का ढांचा पिछले वर्षों के समान रहेगा।

उम्मीदवार NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर अंतिम परीक्षा शेड्यूल, पात्रता, शुल्क संरचना और अन्य विवरणों के लिए लगातार अपडेट चेक करते रहें।