बैंक सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, नैनीताल बैंक में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) जैसे पदों के लिए भर्ती निकली है। कुल 185 रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2026 तक चलेगी। यह भर्ती उत्तराखंड के साथ-साथ UP, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान की 176 ब्रांचेस के लिए है।
कुल रिक्तियों की जानकारी
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) या क्लर्क के 71 पदों पर वैकेंसी है। वहीं प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) ग्रेड/स्केल-I (जनरलिस्ट एंड स्पेशलिस्ट) के 87 पदों पर भर्तियां होनी हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर ग्रेड/स्केल-II के 27 पद जैसे मैनेजर-IT के 15, मैनेजर CA के 5, मैनेजर-लॉ के 2, मैनेजर-रिस्क के 2, मैनेजर-सिक्योरिटी ऑफिसर की 3 वैकेंसी प्रोविजनल हैं जो बैंक की जरूरत के हिसाब से बदल सकती हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
नैनीताल बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए। अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक क्वालिफिकेशन मांगी गई है। CSA के लिए उम्मीदवार का 50-60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। वहीं PO और SO के लिए ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन प्लस प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र CSA और स्केल-I के लिए 30 नवंबर 2025 के हिसाब से 21-32 साल, मैनेजर IT & रिस्क के लिए 21-35 साल, मैनेजर CA & लॉ के लिए 21-40 साल, सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 21-45 साल होनी चाहिए। SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, PwD को 10 साल उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
कितना है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। CSA का फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपये और स्केल-I और II ऑफिसर के लिए 1500 रुपये की फीस लगेगी। शुल्क का भुगतान कनरे के लिए 2 जनवरी 2026 तक समयसीमा मिलेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
नैनीताल बैंक में निकली CSA पद पर सैलेरी 24,050 से 64,480 रुपये महीना तक होगी।
स्केल-I ऑफिसर (PO) के लिए 48,480 से 85,920 रुपये।
स्केल-II ऑफिसर (SO) के लिए 64,820 से 93,960 रुपये तक वेतन मिलेगा।
