नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी। एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम 2024 देखने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

तारीख की घोषणा पहले ही कर चुका था NBSE

बता दें कि एनबीएसई ने रिजल्ट की तारीख की जानकारी तीन दिन पहले ही दे दी थी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

कब हुए थे एग्जाम?

बता दें कि नागालैंड में 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 23 फरवरी तक चली थी। वहीं 12वीं के एग्जाम 12 फरवरी से शुरू हुए थे जो कि 6 मार्च तक चले थे। नागालैंड में इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 60,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे। नागालैंड बोर्ड परीक्षा राज्य के 68 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

एनबीएसई 10वीं और 12वीं परिणाम 2024 देखने और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2: नागालैंड बोर्ड एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना एनबीएसई रोल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4: एनबीएसई परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें।