Maharashtra Board HSC, SSC Result 2024 Date and Time: महाराष्ट्र बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने एमएसबीएसएचएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज यानी 10 मई को महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी, एचएससी परिणाम 2024 की घोषणा नहीं करेगा।

Maharashtra Board SSC, HSC Result 2024 LIVE: Check Here

यहां देखें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं का डायरेक्ट रिजल्ट

कई प्लेटफॉर्म पर ऐसा कहा जा रहा था कि एमएसबीएसएचएसई बोर्ड आज महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने पुष्टि की है कि कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम आज घोषित नहीं किए जाएंगे। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए जाने के बाद परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र बोर्ड भले ही आज परिणाम नहीं जारी करेगी मगर बहुत जल्द ही रिजल्ट की तारीख को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड के अधिकारी परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर देंगे। रिजल्ट जारी होने के परिणाम के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र अपने रोल नंबर के जरिए अपना स्कोर चेक कर सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि 12वीं के 14 लाख से अधिक और 10वीं के 15 लाख से अधिक छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

ऑनलाइन कैसे चक करें महाराष्ट्र बोर्ड का परिणाम

एमएएच परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी, एचएससी परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट आपरकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
परिणाम चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें।
आगे की जरूरत के लिए प्रिंट निकालकर इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।