मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 (मुख्य परीक्षा) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा जनवरी 2024 में 8 से 13 तारीख के बीच में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर लें। आयोग ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। उस पीडीएफ फाइल में उन कैंडिडेट्स के नाम और रोल नंबर हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित हुए इंटरव्यू में क्वालीफाई कर लिया है।
दीपिका ने किया टॉप
बता दें कि मुख्य परीक्षा को पास करने वालों में अधिकतर लड़कियां हैं। टॉप 10 रैंक हासिल करने वालों में 6 लड़कियां हैं। इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा में दीपिका पाटीदार ने पहला स्थान हासिल किया है उन्होंने कुल 1575 में से कुल 902.75 अंक प्राप्त किए हैं। मुख्य परीक्षा में उनके (1400 में से) 756.75 अंक और इंटरव्यू राउंड में (175 में से) 146 अंक उन्हें मिले हैं। दीपिका का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है।
ये हैं टॉप 10 टॉपर्स के नाम
दीपिका पाटीदार, आदित्य नारायण तिवारी, सुरभि जैन, महिमा चौधरी, धर्मप्रकाश मिश्रा, शानू चौधरी, स्वाति सिंह, उमेश अवस्थी, कविता देवी यादव, प्रत्युष श्रीवास्तव
कैसे चेक करें परिणाम?
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2022 में निकली इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही What’s New सेक्शन में View All पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां पहले और दूसरे स्थान पर रिजल्ट से जुड़ी दो फाइल के लिंक होंगे। एक प्राप्तांक की सूची होगी तो दूसरी सेलेक्शन लिस्ट होगी।
अपनी सुविधा के अनुसार फाइल के लिंक पर क्लिक करें और उसे ओपन कर लें।