मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने कुल 949 रिक्तियों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 31 दिसंबर को अधिसूचना जारी की। यह भर्ती हायर एजुकेशन पोस्ट के लिए की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 27 फरवरी 2026 से होगी। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट 26 मार्च 2026 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती का संचालन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से ही किया जाएगा। आयोग ने इस रिक्रूटमेंट में आर्ट्स, कॉमर्स, सोशल साइंस और साइंस स्ट्रीम में सब्जेक्ट और कैटेगरी के हिसाब से पोस्ट बांटी हैं। नीचे टेबल में आप सब्जेक्ट और कैटेगिरी के हिसाब से वैकेंसी की जानकारी देख सकते हैं।

HTET 2026: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं, बोर्ड ने जारी की अधिसूचना

कैटेगिरी और सब्जेक्ट वाइज रिक्तियों की विस्तृत जानकारी

विषयजनरलअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिओबीसीEWSकुल
हिंदी1591116657
अंग्रेज़ी1591115656
संस्कृत95710334
भूगोल20121520774
इतिहास21121521877
मनोविज्ञान4345218
कानून8468329
भूगर्भ शास्त्र311218
योग विज्ञान112
व्यापार25151926994
राजनीति विज्ञान17101217662
अर्थशास्त्र23131723884
समाज शास्त्र1381015349
भौतिक विज्ञान4024294012145
रसायन विज्ञान4426324414160
कुल28117118926388949

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (Master’s Degree) की डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार का NET (National Eligibility Test) एग्जाम क्वालीफाई होना चाहिए या फिर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित SET (State Eligibility Test) पास होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी (Ph.D.) की डिग्री है, उन्हें नेट/सेट से छूट दी जा सकती है।

उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को दो चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट ही इंटरव्यू में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के विषय ज्ञान और सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।

आवेदन शुल्क की बात करें तो मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है, जबकि सामान्य श्रेणी और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।