मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने इंजीनियरिंग, आईटीआई और अन्य योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी की घोषणा की है। दरअसल, कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE), जूनियर इंजीनियर (JE), प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट और सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी ने कुल 346 रिक्तियों की घोषणा की है।

इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। कैंडिडेट 23 जुलाई से लेकर 21 अगस्त 2025 तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। इस दौरान इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी जिसकी ऑफिशियल डेट अभी रिलीज नहीं हुई है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है।

असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल): इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदकों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रोनिक्स): इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

जल रसायनज्ञ: उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग में बीई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच है।

मेडिकल ऑफिसर: इस पद के लिए एमबीबीएस डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

सिक्योरिटी ऑफिसर: उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (प्लांट मैकेनिकल): उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (प्लांट इलेक्ट्रिकल): उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच है।

जूनियर इंजीनियर (प्लांट इलेक्ट्रोनिक्स): इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (सिविल): इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्लांट असिस्टेंट: इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास आईटीआई योग्यता या समकक्ष प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल): उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड – 3: उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Careers सेक्शन पर क्लिक करें।

अब DIRECT RECRUITMENT ON THE POSTS OF VARIOUS CADRES IN MPPGCL 2025-26 (ADVT NO. 3233 DATED 17/07/2025) लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद RECRUITMENT PORTAL लिंक पर क्लिक करें।

अब application Form पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर जो फॉर्म आएगा उसे भरें और सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करें।