सरकारी नौकरी जारी होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी अपडेट आई है, जिसने आबकारी कांस्टेबल पदों पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च, 2025 है। इस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां जान लीजिए आवेदन प्रक्रिया से लेकर चयन प्रक्रिया तक जरूरी जानकारी।

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 का आवेदन शुल्क

सामान्य- 560 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी- 310 रुपये

उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य शुल्क भुगतान मोड के माध्यम से ऑनलाइन ही करना है।

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 की रिक्तियों का विवरण

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड

आयुसीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष और अधिकतम आयु वर्ष होनी चाहिए। एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान करेगा।

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार का हायर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और इसके साथ ही 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा/प्रमाणपत्र होना चाहिए।

टाइपिंग स्पीड- उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए 20 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग के साथ MP CPCT पास करना होगा।

ऊंचाई पुरुष- 167.5 सेमी, महिला 152.4 सेमी छाती पुरुष: 81-86 सेमी

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?

Direct Link For Apply MPESB Excise Constable Recruitment 2025

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “ऑनलाइन फॉर्म” पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 3. नए पेज पर दिख रहे “आबकारी विभाग, मध्य प्रदेश के अंतर्गत आबकारी कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों के लिए सीधी और बैकलॉग भर्ती परीक्षा 2024” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अगर आप नए यूजर हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन करें और पुराने यूजर हैं, तो अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 5. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपना आवेदन पत्र भरें और मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 6. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और अपना फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 7. आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया

एमपीईएसबी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित गया है, जिसका पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और तीसरा अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन का है।