MP Excise Constable Admit Card 2025: एमपी आबकारी कांस्टेबल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 9 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPSEB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 253 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह में ही जारी होने की संभावना है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे और फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाएंगे।

लैब टेक्नीशियन के एक हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें सैलरी और अप्लाई करने का प्रोसेस

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPSEB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

अपनी भाषा का चयन करें।

अब Latest Updates सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अपने एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

MPESB आबकारी कांस्टेबल परीक्षा 9 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। पहली शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को सेंटर पर 8 से 9 के बीच में पहुंचना होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में 1 बजे से 2 बजे के बीच में पहुंचना होगा।