मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 प्रोविजनल आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार, esb.mp.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
MPESB Excise Constable 2025: आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि
एमपीईएसबी ने एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के साथ ही इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि को भी जारी किया है। उम्मीदवार इस आंसर-की पर 25 सितंबर, 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या,टीएसी कोड और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
MPESB Excise Constable 2025: कब हुई थी परीक्षा ?
एमपी आबकारी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का आयोजन 9 से 21 सितंबर 2025 की अवधि में किया गया था, जिसके जरिए 253 आबकारी आरक्षक के पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
MPESB Excise Constable 2025 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की ?
स्टेप 1. MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध ‘Online Question/Answer Objection – Excise Constable Direct and Backlog Recruitment Test -2024’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने खुले ब्लैंक फील्ड में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, टीएसी कोड और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. आपकी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
स्टेप 5. इस आंसर-की को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर इसकी जांच करें और कोई गलती या त्रुटि मिलने पर अपनी आपत्ति दर्ज करें।
MPESB Excise Constable 2025: क्या है चयन प्रक्रिया ?
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और तीसरा चरण शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) है। इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को चयन के योग्य माना जाएगा।
Direct Link to Download MPESB Excise Constable 2025 Answer Key