माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश 8वीं 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है। परीक्षाएं संपन्न होने के बाद इन परीक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने वाले लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार है और इन नतीजों को लेकर आई है एक बड़ी अपडेट। एमपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई ताजा जानकारी के मुताबिक, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट इस अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह के बीच जारी किया जा सकता है।
परीक्षाएं पूरी होने के बाद अभी एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके 15 अप्रैल तक खत्म होने की उम्मीद है। नतीजे जारी होने के बाद इन परिणामों को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। अगर आप भी एमपी बोर्ड के छात्र हैं और परिणामों का इंतजार कर रहे हैं,तो यहां जान लीजिए एमपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी की LIVE UPDATE
एमपी बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड अप्रैल के मध्य में 10वीं, 12वीं के परिणामों को जारी कर सकता है, जिसके लिए 12 या 13 तारीख को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, सभी स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ ही जारी किए जाएंगे।
एमपी बोर्ड ने छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है, जो सिर्फ कक्षा 12 की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को मिलेंगे।
नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर एक्टिव कर दिए जाएंगे, जहां छात्र अपने रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम जान सकेंगे।
एपपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया। खबर है कि इस महीने की 20 से 25 तारीख के बीच रिजल्ट जारी हो सकता है।
एमपी बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा। कॉपियों की जांच पूरी होते ही नतीजों को जारी करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी करने के साथ ही दोनों कक्षाओं के लिए पूरक परीक्षा और रिचेंकिंग के आवेदन की तारीखों का ऐलान भी करेगा।
एमपी बोर्ड द्वारा नतीजों के बाद आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंटल परीक्षा में मिले नंबर और छात्र द्वारा स्क्रूटनी आवेदन करने के बाद हुई कॉपियों की जांच में मिलने नंबर ही बोर्ड की तरफ से आखिरी और फाइनल नंबर होंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को इस साल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एमपी बोर्ड ने पिछले साल मई में बोर्ड के परिणामों की घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश बोर्ड के सूत्रों से मिली अपडेट के अनुसार, 10वीं और 12वीं इंटर की वार्षिक परीक्षाओं के परिणामों को लेकर बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिनके पूरा होते ही 13 या 14 अप्रैल को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद परिणामों को तीन आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा, जो इस प्रकार हैं।
1. http://www.mpresults.nic.in
2. mpbse.moonlone.gov.in 2024
3. mpbse.nic.in 2024
एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर तो परिणाम चेक ही कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा चार अन्य वेबसाइट पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं।
1. mpbse.nic.in 2024 result
2. mpresults.nic.in 2024 12th
3. mpbse.mponline.gov.in 2024
4. results.gov.in
5. results.nic.in
मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे इसी महीने जारी होने की पूरी संभावना है। चुनावी माहौल को देखते हुए बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द जारी करने की कोशिश में है। आमतौर पर एमपी बोर्ड के नतीजे मई में आते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड के परिणाम में मिले अंक से अगर कोई छात्र संतुष्ट न हो तो वह स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके बाद कॉपियों की री-चेकिंग की जा सकती है। इसके बाद मिले नंबर ही सही माना जाएगा।
एमपीबोर्ड रिजल्ट में टॉप करने वाले छात्राओं को राज्य सरकार स्कूटी और छात्रों को लैपटॉप पुरस्कार के रूप में देगी।
MP Board के नतीजे इसी महीने जारी होने वाले हैं। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर अपना रोल नंबर दर्ज करें। समय-समय पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें।
एमपी बोर्ड के रिजल्ट में पिछले साल 10वीं में मृदुल पाल और 12वीं में मौली नेमा ने सबसे ज्यादा अंक पाकर टॉप किया था।
एमपी बोर्ड 10th, 12th का रिजल्ट इस महीने जारी हो जाएगा। बता दें कि रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंसमें टॉपर्स के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
अगर आपके पास स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा हीं है और साइबर कैफै भी दूर है, तो आप घर बैठे सिर्फ एक एसएमएस भेजकर एमपी बोर्ड के नतीजे जान सकेंगे, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
स्टेप 1. अपने मोबाइल फोन के मैसेजिंग ऐप को खोलें
स्टेप 2. न्यू मैसेज सेंड में जाकर टाइप करें MPBSE12 रोल नंबर
स्टेप 3. इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें।
स्टेप 4. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से आपके इनबॉक्स में आ जाएगा।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा चार अन्य वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं।
1. mpbse.nic.in 2024 result
2. mpresults.nic.in 2024 12th
3. mpbse.mponline.gov.in 2024
4. results.gov.in
5. results.nic.in
एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा के अलग अलग विषयों के प्रश्नपत्रों में करीब छह त्रुटियों की पहचान की है, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 10वीं के गणित प्रश्वपत्र में देखने को मिली है। इसके अलावा 12वीं के कैमिस्ट्री और अन्य विषय के प्रश्नों में भी गलतियां पाई गई हैं। सभी विषयों के प्रश्नपत्रों में गलतियों की पहचान करके एमपी बोर्ड ने उन सभी विषय का एग्जाम देने वाले छात्रों को बोनस के रूप में 2 अंक देने की घोषणा की है।
स्टेप 1. आपको सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना है।
स्टेप 2. होम पेज पर आने के बाद आपको 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 4. डिटेल सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
एमपी बोर्ड द्वारा 10वींकी परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी के दौरान किया गया था। दूसरी तरफ 12वीं इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं। एमपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है।
एमपी बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू की गई है, जिसमें बोर्ड ने 25 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया है। यह सभी शिक्षक 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे।
एमपी बोर्ड सूत्रों से मिली अपडेट के अनुसार, बोर्ड इस महीने की 15 तारीख को 10वीं, 12वीं के नतीजों की घोषणा कर सकता है।
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स,कॉमर्स, साइंस) के नतीजे एक साथ जारी करेगा।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद परिणामों को तीन आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा, जो इस प्रकार हैं।
1. http://www.mpresults.nic.in 2024
2. mpbse.moonlone.gov.in 2024
3. mpbse.nic.in 2024
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया के पूरा होते ही, बोर्ड टॉपर्स की वेरिफिकेशन, इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा करेगा। इसके बाद परिणाों को जारी करने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की जाएगी।
एमपी बोर्ड के सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड ने 22 फरवरी को परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया को शुरू किया था, जो अपने अंतिम चरण में है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही नतीजों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।