मध्य प्रदेश के पब्लिक हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन विभाग (DME, MP) द्वारा एमपी NEET UG 2025 मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस राउंड में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक

स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए “MP NEET UG 2025 Mop-up Round Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल्स भरने होंगे।

स्टेप 4. जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 5. आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

स्टेप 6. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

सीट अलॉटमेंट के बाद क्या है प्रक्रिया ?

रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 (शाम 6 बजे तक) अपने आवंटित मेडिकल या डेंटल कॉलेज में जाकर दस्तावेज़ सत्यापन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

गौरतलब है कि मॉप-अप राउंड की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 25 से 27 अक्टूबर 2025 तक रात 11:59 बजे तक चली थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी और निर्देशों के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

NEET PG 2025 काउंसलिंग भी शुरू

इस बीच, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET PG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उम्मीदवार mcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। राउंड 1 रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, जबकि चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन 23 अक्टूबर को पूरा किया गया था।