एमपी आबकारी एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसके बाद इस सरकारी नौकरी 2025 की इस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) आज यानी 4 जुलाई, 2025 को आबकारी विभाग के अंतर्गत 253 रिक्तियों के लिए आबकारी कांस्टेबल (आबकारी रक्षक)पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक सबसे पहले यहां मिलेगा।
MP Excise Constable Admit Card 2025 Download Link
जनसत्ता पर भी मिलेगा एमपी आबकारी एडमिट कार्ड 2025
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.om/education पर दिए गए MP Excise Constable Admit Card 2025 Direct Link के जरिए भी उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
कब होगी आबकारी कांस्टेबल (रक्षक) भर्ती परीक्षा ?
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड 05 जुलाई 2025 को पूरे राज्य में बोर्ड द्वारा अधिसूचित परीक्षा केंद्रों पर 5 जुलाई, 2025 को एमपी आबकारी कांस्टेबल (रक्षक) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन करेगा।
एमपी आबकारी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें ?
एमपी आबकारी एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद, उम्मीदवार, नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध, “एडमिट कार्ड” के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए खुले पेज पर दिख रहे ‘एमपी एक्साइज कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब ब्लैंक फील्ड में अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. अब आपका एमपी आबकारी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. एडमिट कार्ड की जांच करें और परीक्षा केंद्र के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
उम्मीदवारों के लिए आवश्यक निर्देश
आबकारी कांस्टेबल (आबकारी रक्षक) भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले पंजीकृत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ फोटो वाला वैध पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा, ताकि उम्मीदवार की वेरिफिकेशन प्रोसेस में किसी तरह की परेशानी न आए। उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या अन्य सरकारी आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।