MP Board Result 2025, 10th-12th Sarkari Result 2025 mpbse.nic.in LIVE: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की। इस साल जिन बच्चों ने एमपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अन्य वेबसाइट Mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in के साथ-साथ हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MP Board 10th 12th Result 2025: Direct Link

एमपी बोर्ड 12वीं में कुल 74.48 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं 10वीं का पासिंग प्रतिशत 76.22 फीसदी रहा। 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। उनके 500 में से 492 मार्क्स आए हैं। वहीं 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है। सिंगरौली की प्रज्ञा को 500 में से 500 मार्क्स मिले हैं।

बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस साल एमपी में 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच किया गया था। इस दौरान 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चली थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च को समाप्त हुई थीं।

Live Updates
13:38 (IST) 4 May 2025
MP Board Result 2025 Live: टॉपर्स को सम्मानित करेगा बोर्ड

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को बोर्ड की तरफ से सम्मानित भी किया जाता है। फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत राशि और मेडल दिए जाते हैं।

12:48 (IST) 4 May 2025
अगले 2-3 दिन के अंदर आ सकता है एमपी बोर्ड का रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा। बोर्ड ने अभी रिजल्ट से जुड़ी तारीख की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट 6 या 7 मई को जारी हो सकता है। ऐसे में आज या फिर कल तारीख से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

12:44 (IST) 4 May 2025
एमपी बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें जारी

एमपी बोर्ड रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। फिलहाल बोर्ड की ओर से तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।

12:16 (IST) 4 May 2025
पिछले साल कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले जिले

पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में इन 5 जिलों ने टॉप किया था।

नरसिंहपुर: 80.51 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण

अलीराजपुर: 71.23 प्रतिशत

बालाघाट: 71.04 प्रतिशत

मंडला: 70.75 फीसदी

अनूपपुर: 70.29 प्रतिशत।

12:13 (IST) 4 May 2025
एमपी बोर्ड रिजल्ट देखने के ये हैं तरीके

बता दें कि एमपी बोर्ड रिजल्ट जब जारी हो जाएगा तो स्टूडेंट्स तीन तरीकों से रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखना, SMS के जरिए रिजल्ट चेक करना और मोबाइल ऐप का तरीका शामिल है।

12:12 (IST) 4 May 2025
MP Board 2024 10th Topper: पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने किया था टॉप

पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड मैट्रिक 10वीं की परीक्षा में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था। मंडला के नैनपुर मंजला की रहने वाली अनुष्का ज्ञान ज्योति इंग्लिस मीडियम नैनपुर स्कूल की छात्रा थीं। नैनपुर से अनुष्का के अलावा 6 और छात्रों ने टॉप किया था जिसमें से 5 स्टूडेंट ज्ञान ज्योति स्कूल के ही थे।

12:06 (IST) 4 May 2025
पिछले साल कैसा रहा था एमपी बोर्ड का रिजल्ट?

2024 में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। पिछले साल 12वीं में 64.49 प्रतिशत जबकि 10वीं में 58.10 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी।

ये आंकड़े 2023 के मुकाबले थोड़े बेहतर थे, जब पास प्रतिशत क्रमशः 55.10% और 55.28% रहा था। अब इस बार देखना होगा कि एमपी बोर्ड परीक्षा में कितने छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

12:04 (IST) 4 May 2025
इस साल 16 लाख से अधिक बच्चे बोर्ड एग्जाम में हुए शामिल

बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस साल एमपी में 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच किया गया था। इस दौरान 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चली थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च को समाप्त हुई थीं।

12:00 (IST) 4 May 2025
खत्म होने वाला है एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार

एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 7 मई 2025 है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करना होगा।