Mizoram Board HSSLC Results 2024: मिजोरम बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम 21 मई को जारी करेगा। बोर्ड की ओर से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मिजोरम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मई को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in और mbseonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
वाट्सऐप पर भी मंगा सकते हैं रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जानकारी अपने पास रखनी होगी। बोर्ड की ओर से जो आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 9863883041 और 9863722521 पर संपर्क करके भी रिजल्ट मंगा सकते हैं। इसके अलावा इन नंबर्स पर कॉल के साथ-साथ वाट्सऐप की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
स्कूल से मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट
बता दें कि मिजोरम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जब जारी कर देगा तो स्टूडेंट्स को एक ऑनलाइन मार्कशीट मिलेगी जो अस्थाई होगी। पक्की मार्कशीट स्कूल की ओर से प्रदान की जाएगी। उसमें आपके स्कोरकार्ड के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।
पिछले साल का पासिंग प्रतिशत
बता दें कि पिछले साल मिजोरम बोर्ड कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत 78.66 फीसदी था। पिछले साल लड़कों का पासिंग प्रतिशत 79.89 फीसदी रहा था जबकि लड़कियां 77.67 प्रतिशत पास हुईं थीं। इस साल मिजोरम में 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित हुई हैं। मिजोरम बोर्ड ने 14 मई को ही 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस साल 10वीं में 73.37 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।