mht cet result Declared PCB and PCM group: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने मंगलवार को एमएचटी सीईटी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। बता दें कि सेल ने सोमवार को पीसीएम ग्रुप का रिजल्ट जारी किया था। मंगलवार को पीसीबी ग्रुप का परिणाम जारी किया गया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। फिजिक्स केमिस्ट्री मैथमेटिक्स (पीसीएम) ग्रुप के परिणाम में 22 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया।
पीसीबी ग्रुप के लिए 3 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा
बता दें कि सीईटी सेल ने एमएचटी सीईटी परीक्षा परिणाम की तारीख पहले ही घोषित कर दी थी। सेल ने 14 जून को ही ये ऐलान कर दिया था कि पीसीएम ग्रुप का रिजल्ट 16 जून को और पीसीबी ग्रुप का रिजल्ट 17 जून को जारी किया जाएगा। पीसीबी समूह के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2025 तक आयोजित हुई थी। पीसीबी ग्रुप में परीक्षा के लिए कुल 3,01,072 उम्मीदवार पंजीकृत थे। इनमें से 2,82,737 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कहां और कैसे चेक करें MHT CET PCB Result 2025?
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर PCB और PCM दोनों ग्रुप के रिजल्ट का लिंक मिलेगा। उसमें से जिसका रिजल्ट आपको देखना है उस पर क्लिक करें।
अब अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर Sign in फर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
आगे तीन चरण में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
एमएचटी सीईटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे काउंसलिंग राउंड में भाग लेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरण में पूरी की जाएगी। तीन राउंड में मेरिट के हिसाब से सीट अलॉटमेंट, कैटेगरी और उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताएं शामिल हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) के लिए रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।