महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MH CET) के लिए रजिस्ट्रेशन करना उम्मीदवारों के लिए थोड़ा महंगा हो सकता है। दरअसल, स्टेट CET सेल ने इस परीक्षा के आवेदन शुल्क में जल्द ही बढ़ोतरी होने के संकेत दिए हैं। स्टेट CET सेल ने सभी बड़े हायर-एजुकेशन एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की फीस में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। सेल ने इस प्रस्ताव को हायर और टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास भेजा है। वहां से मंजूरी मिल जाने के बाद बढ़े हुए आवेदन शुल्क को लागू कर दिया जाएगा।

कितना बढ़ सकता है आवेदन शुल्क?

जानकारी के मुताबिक, एग्जाम के आधार पर रजिस्ट्रेशन चार्ज को 150 रुपये से 250 रुपये तक बढ़ने की संभावना है। बता दें कि अभी महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए के बीच में पेमेंट करनी होती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि टेस्ट पेपर पर होता है या कंप्यूटर-बेस्ड एग्जाम के तौर पर।

CLAT Answer Key 2026: क्लैट 2026 की प्रोविजनल आंसर की जारी, 500 रुपए की फीस के साथ ऐसे आपत्ति दर्ज कराएं उम्मीदवार

इस साल 15 लाख से अधिक कैंडिडेट हो सकते हैं शामिल

बता दें कि महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल 19 एंट्रेंस एग्जाम की देखरेख करता है, जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट और टीचर एजुकेशन सहित 72 अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम शामिल हैं। पेन-एंड-पेपर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस अभी 500 रुपये से 600 रुपये के बीच है, जबकि कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट की कीमत 800 रुपये से 1,000 रुपये के बीच है।

पिछले साल 14 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स ने अलग-अलग CET एग्जाम दिए थे। 2026 के लिए CET रजिस्ट्रेशन दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी के शुरुआत में हो सकते हैं। 2026 में होने वाली इस परीक्षा में 15 से अधिक कैंडिडेट्स के शामिल होने की संभावना है।