महाराष्ट्र कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (MHT CET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 27 फरवरी 2025 को बंद हो जाएगी। बता दें कि MHT CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 फरवरी थी, लेकिन महाराष्ट्र सीईटी सेल ने इसे बढ़ाकर 27 फरवरी कर दिया था। हालांकि इस समयसीमा में 500 रुपए की लेट फीस सेल की ओर से लागू की गई थी। ऐसे में जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होती है परीक्षा
एमएचटी सीईटी एग्जाम 2025 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी में चार वर्षीय पूर्णकालिक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों और डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (फार्म डी) में छह वर्षीय पूर्णकालिक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होता है। इंजीनियरिंग के इच्छुक उम्मीदवार सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देकर एमएचटी सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
श्रेणी वाइस आवेदन शुल्क की जानकारी
इंजीनियरिंग के इच्छुक उम्मीदवार सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देकर एमएचटी सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पिछड़ा वर्ग (बीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा। एमएचटी सीईटी 2025 पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि कल, 28 फरवरी है।
ये है एग्जाम का पूरा शेड्यूल
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, MHT CET 2025 परीक्षाएं 19 मार्च से 2 मई, 2025 तक होंगी। MAH MCA CET 2025 23 मार्च को आयोजित की जाएगी, और MAH- MBA/MMS-CET-2025 1, 2 और 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। MAH-LLB-3 वर्ष-CET 2025 20 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। PCB समूह के लिए MAH-MHT CET 9 से 17 अप्रैल के बीच और PCM समूह की परीक्षाएं 19 से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।