MHT CET 2024 Results,cetcell.mahacet.org: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएचटी सीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस साल यह परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स की काउंसलिंग शुरू होगी।

रिजल्ट देखने के लिए इन क्रेंडेशियल का करें इस्तेमाल

परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने क्रेंडेशियल का इस्तेमाल करके रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारियां दर्ज करनी होंगी। यह सभी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें।

कहां और कैसे चेक करें एमएचटी सीईटी रिजल्ट?

परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org या mahacet.in पर विजिट करना है।

होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

तीसरे स्टेप में जो विंडो आपकी स्क्रीन पर खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे कि रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे या तो डाउनलोड कर लें या फिर भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?

2023 में पीसीएम ग्रुप के लिए कुल 2,82,070 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2,31,264 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। पीसीबी ग्रुप में कुल 3,23,874 छात्रों ने पंजीकरण कराया और 2,36,115 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। एमएचटी सीईटी 2023 में कुल 28 छात्रों ने 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे।