Mehendi Designing Courses professional course details: मेहंदी लगवाना आजकल सिर्फ शादी या फिर त्यौहारों तक ही सीमित नहीं रह गया है। महिलाओं में मेहंदी का ट्रेंड इस कदर बढ़ चुका है कि नॉर्मल दिनों में भी महिलाएं मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। हालांकि शादी या फिर फेस्टिवल जैसे खास मौकों पर मेहंदी काफी खास हो जाती है। दुनियाभर में मेहंदी का ट्रेंड इतना बढ़ा है कि आज का युवा मेहंदी आर्टिस्ट बनकर इस फील्ड में अपना करियर बनाने की सोचने लगा है। हम फेस्टिवल के मौके पर अक्सर देखते हैं कि बाजारों में छोटी-छोटी बच्चियां मेहंदी लगाकर हजारों कमाती हैं।

मेहंदी डिजाइनिंग में बनाएं शानदार करियर

अच्छी हाई-फाई मार्केट में तो लड़के भी मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में सही पैसे कमाते हैं। पिछले कुछ समय से मेहंदी डिजाइनिंग आर्टिस्ट की यह फील्ड लड़कों और लड़कियों दोनों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है। बड़ी-बड़ी VIP शादियों में मेहंदी आर्टिस्ट को हायर किया जाता है और उनका खर्चा लाखों का होता है, क्योंकि शादी के फंक्शन में हर कोई मेहंदी लगवाना पसंद करता है, इसलिए मेहंदी आर्टिस्ट एक प्रोफेशनल फील्ड बन गई है और बकायदा इसका कोर्स करके इस फील्ड में शानदार करियर बनाया जा सकता है।

इस फील्ड में शानदार करियर बनाया जा सकता है।

मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए स्कूल में कक्षा 8वीं के बाद ही आप मेहंदी डिजाइनिंग में शामिल हो सकते हैं और एक मेहंदी एक्सपर्ट के रूप में NSQF लेवल 4 की योग्यता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कक्षा 10वीं के बाद आप मेहंदी डिजाइन का कोर्स भी कर सकते हैं। इस फील्ड में वहीं युवा करियर बना सकते हैं जिनके अंदर इस फील्ड के प्रति लगाव हो। मेकअफ आर्टिस्ट की तरफ रूझान रखने वाले युवा भी इस मेहंदी डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में जाने के लिए आपके अंदर जरूरी स्किल होना आवश्यक है।

मेहंदी डिजाइनिंग के प्रकार

राजस्थानी मेहंदी डिजाइन
अरबी मेहंदी डिजाइन
भारतीय मेहंदी डिजाइन
मोरक्कन मेहंदी डिजाइन
इंडो-अरबी मेहंदी डिजाइन
ब्राइडल मेहंदी डिजाइन
आधुनिक मेहंदी डिजाइन
मेहंदी डिजाइन जैसे टैटू
मानव आकृति आधारित मेहंदी डिजाइन
ज्यामितीय मेहंदी डिजाइन
चमकदार और अलंकृत मेहंदी डिजाइन
अफ्रीकी मेहंदी डिजाइन

मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए करें ये कोर्स

ट्रेडिशनल मेहंदी आर्ट फॉर्म्स

यह कोर्स बहुत ही सस्ता और प्रोफेशनल है जिसे ब्राइडल मेहंदी डिजाइन, इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन, अफ्रीकन मेहंदी डिजाइन में किया जा सकता है। यह कोर्स कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी कराती हैं। यह कोर्स 3 और 6 महीने के साथ-साथ एक साल का भी हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब के साथ-साथ अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स

यह 3 महीने और एक साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आप अच्छी यूनिवर्सिटी से कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।

मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स की विस्तृत जानकारी

संस्थान का नामकोर्सकोर्स की अवधि
आशा सावला प्रशिक्षण संस्थानबेसिक मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स20 सत्र/40 घंटे
ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेसमेहंदी डिजाइनिंग में डिप्लोमा1 महीना
आईएसएएस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल, अहमदाबादएडवांस मेहंदी में सर्टिफिकेट
बेसिक मेहंदी में सर्टिफिकेट
एडवांस मेहंदी कोर्स – 45 घंटे
बेसिक मेहंदी कोर्स – 25 घंटे
ब्लूम हेयर एंड ब्यूटी अकादमीमेहंदी डिजाइनिंग में लघु अवधि पाठ्यक्रम20 दिन से 1 माह तक (प्रतिदिन 3 घंटे)
एमराल्ड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेयर एंड ब्यूटीमेहंदी कोर्स
अंजलि कुकिंग स्कूलमेहंदी कोर्स
आईएसएएस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल, पुणे</td>बेसिक मेहंदी में सर्टिफिकेट, एडवांस मेहंदी में सर्टिफिकेटबेसिक – 25 घंटे
उन्नत – 45 घंटे
भारती तनेजा का आल्प्स ब्यूटी ग्रुपमेहंदी, नाखून और शारीरिक कला में डिप्लोमा25 घंटे
कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगरदुल्हन मेहंदी डिजाइन3 महीने