मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 17 सितंबर को NEET UG काउंसलिंग राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जो जारी किया था उसे अब वापस ले लिया है। यानी एमसीसी ने उस रिजल्ट को रद्द कर दिया है। यह घोषणा 18 सितंबर 2025 को की गई। इसी के साथ एमसीसी ने रिपोर्टिंग प्रोसेस को भी फिलहाल रोक दिया है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

दरअसल, एमसीसी ने राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को वापस लेने के पीछे की वजह भी बताई है। एमसीसी ने कहा है, एक सरकारी मेडिकल कॉलेज ने गलती से उपलब्ध सीटों की वास्तविक संख्या से दोगुनी सीटें दर्ज कर दी थीं। इस कारण, राउंड 2 में उम्मीदवारों को गैर-मौजूद सीटें भी आवंटित हो गईं। इसी वजह से घोषित फाइनल रिजल्ट को रद्द कर संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।

एमसीसी की ओर से जल्द ही राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को दोबारा घोषित किए जाने की तारीख जारी की जाएगी। एमसीसी ने फिलहाल छात्रों को कॉलेजों में रिपोर्ट करने से बचने के लिए कहा है।

IBPS PO Prelims Result 2025: जारी होने वाला है आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, देखें इस साल की संभावित कटऑफ

एमसीसी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “एमसीसी को एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली है कि उन्होंने अनजाने में नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए अपने पास उपलब्ध सीटों से दोगुनी सीटें जमा कर दी हैं और वे सीटें दूसरे राउंड में आवंटित हो गई हैं। परिणामस्वरूप, सक्षम प्राधिकारी ने आज घोषित यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के परिणाम को संशोधित करने का निर्देश दिया है इसीलिए अंतिम परिणाम को संशोधन के लिए वापस लिया जा रहा है और रिपोर्टिंग रोक दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिपोर्टिंग के लिए आगे बढ़ने से पहले यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के संशोधित अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करें।”

नया रिजल्ट जारी होने के बाद क्या करें?

नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी सीट आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। अपनी सीट आवंटन स्थिति देखने और आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। एमसीसी ने कहा है कि परिणामों में किसी भी तरह की विसंगति की सूचना mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से दी जा सकती है।