मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने कक्षा 10वीं (SSLC) और 12वीं (HSSLC) की बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। जिन विद्यार्थियों ने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mbose.in से टाइमटेबल का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, MBOSE कक्षा 10वीं की परीक्षा 30 जनवरी से 11 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 13 मार्च 2026 तक चलेगी।
बोर्ड के अनुसार परीक्षा केंद्र सुबह 9:30 बजे खोले जाएंगे। प्रश्नपत्र 9:45 बजे और उत्तर पुस्तिकाएं 9:50 बजे वितरित की जाएंगी। परीक्षा लेखन सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वहीं, व्यावसायिक विषयों (Vocational Subjects) की थ्योरी परीक्षा केवल एक घंटे की होगी, जो सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चलेगी।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि राज्य या केंद्र सरकार की किसी महत्वपूर्ण घोषणा की तिथि परीक्षा के साथ टकराती है, तो परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है।
MBOSE SSLC (कक्षा 10) परीक्षा कार्यक्रम 2026
30 जनवरी — अंग्रेज़ी
2 फरवरी — विज्ञान
4 फरवरी — स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा / कंप्यूटर साइंस / व्यावसायिक विषय
6 फरवरी — सामाजिक विज्ञान
9 फरवरी — गणित / विशेष गणित
11 फरवरी — भारतीय भाषाएं / अतिरिक्त अंग्रेज़ी
MBOSE HSSLC (कक्षा 12) परीक्षा कार्यक्रम 2026
18 फरवरी — अंग्रेजी
19 फरवरी — MIL / वैकल्पिक अंग्रेज़ी
20 फरवरी — समाजशास्त्र
23 फरवरी — अर्थशास्त्र / भौतिकी / पोल्ट्री फार्मिंग–IV / कंप्यूटर तकनीक–IV
24 फरवरी — व्यावसायिक विषय
25 फरवरी — वैकल्पिक भाषाएं / जीव विज्ञान / उद्यमिता (कॉमर्स)
26 फरवरी — दर्शनशास्त्र / पोल्ट्री फार्मिंग–V / कंप्यूटर तकनीक–V
27 फरवरी — इतिहास / भूविज्ञान / लेखा
2 मार्च — राजनीति विज्ञान / रसायन विज्ञान / व्यवसाय अध्ययन
3 मार्च — शिक्षा / पोल्ट्री फार्मिंग–VI / कंप्यूटर तकनीक–VI
5 मार्च — गणित
6 मार्च — भूगोल / उद्यमिता (व्यावसायिक)
9 मार्च — कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी समय पर पूरी करें और समय-सारणी के अनुसार अपने विषयों की पुनरावृत्ति शुरू करें।
