CBSE Date Sheet 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2018 की डेट शीट जारी हो गई है। पांच मार्च से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम होंगे। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 04 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी। पांच मार्च को 12वीं के बोर्ड में इंग्लिश कोर, इंगलिश इलेक्टिव-एन और इंग्लिश इलेक्टिव-सी की परीक्षा होगी जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पांच मार्च को वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। 6 मार्च को 10वीं के बोर्ड में हिन्दी कोर्स-ए और हिन्दी कोर्स-बी दोनों की परीक्षा होगी। इससे पहले दिनभर छात्रों के बीच डेटशीट को लेकर असमंजस बरकरार रहा।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाएं, होम पेज पर ‘CBSE डेट शीट कक्षा 10, कक्षा 12’ के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद डेटशीट खुल जाएगी, डेटशीट का प्रिंटआउट निकाल लें। डेट शीट आप cbse.nic.in और cbseacademic.in पर भी चेक कर सकेंगे।

10वीं बोर्ड के परीक्षार्थी डेटशीट यहां देखें

12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी डेटशीट यहां देखें

बता दें कि सीबीएसई ने इस साल से 10वीं कक्षा के कन्टीन्यूस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेलुएशन (CCE) ग्रेडिंग सिस्टम को समाप्त कर दिया है। सेशन 2017-18 के एग्जाम अब पुरानी सालाना परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।