Manu Bhaker Education Qualification: पेरिस ओलंपिक मेडल टैली में भारत का खाता खोलने वालीं शूटर मनु भाकर की हर तरफ चर्चा हो रही है। हरियाणा की इस बेटी ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। मनु ने इस मेडल के साथ ही इतिहास भी रच दिया। दरअसल, ओलंपिक में शूटिंग के अंदर भारत ने 12 साल से कोई मेडल नहीं जीता था, लेकिन मनु ने उस सूखे को खत्म करने का काम किया।
गोल्ड की दावेदार थी मनु
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने इस प्रतिस्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। टोक्यो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को भुला मनु ने यहां शानदार प्रदर्शन किया। मनु गोल्ड की दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन कोरिया की प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों ने उनका यह सपना तोड़ दिया। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर की पिस्टल में खराबी आ गई थी जिस वजह से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं।
मनु की एजुकेशन क्वालिफिकेशन
22 साल की मनु भाकर की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से ही की है। मनु ने 2021 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंट ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। मनु अभी भी पढ़ाई कर रही हैं। वर्तमान में वह पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं।
मनु की हॉबीज
मनु भाकर को म्यूजिक, स्टडी, पेंटिंग, स्केचिंग, डांस और पजल सुलझाने का शौक है। इसके अलावा मनु भाकर को घुड़सवारी और अन्य खेलों का भी काफी शौक है। इसके अलावा मनु काफी फिजिकल एक्टिविटिज में व्यस्त रहती हैं। शूटिंग में आने से पहले मनु भाकर ने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं मेरिकॉम से प्रेरित होकर मुक्केबाजी में भी अपनी क्षमता दिखाई थी। इसके अलावा वह टेनिस और कबड्डी में भी शामिल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली है।