आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय (JNTU) काकीनाडा की ओर से की जाएगी। JNTU ने इस साल इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए यह परीक्षा 18 से 23 मई तक आयोजित की थी। वहीं कृषि और फार्मेसी स्ट्रीम के लिए यह परीक्षा 16-17 मई को आयोजित हुई थी।

जिन कैंडिडेट्स ने इस साल यह परीक्षा दी है वह परिणाम जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। EAMCET 2024 परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल अंकों में से कम से कम 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। दूसरी ओर, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए परीक्षा पास करने के लिए कोई न्यूनतम आवश्यकता नहीं है।

आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या पेमेंट रेफरेंस आईडी, एग्जाम हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।

एपी ईएपीसीईटी (एपी ईएएमसीईटी) हर साल आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एपीएससीएचई) की ओर से जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू) द्वारा आयोजित किया जाता है।

Live Updates
08:38 (IST) 10 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: रिजल्ट आने के बाद इन वेबसाइट्स पर करें चेक

एपी ईएपीसीईटी का परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

— cets.apsche.ap.gov.in

— manabadi.com

— apsche.ap.gov.in

16:43 (IST) 9 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

एपी ईएपीसीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं।

– आधिकारिक वेबसाइट Cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं।

– होमपेज पर ‘डाउनलोड रैंक कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।

– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट और जन्म तिथि दर्ज करें।

– अपने परिणाम की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

16:02 (IST) 9 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: यहां चेक करें रिजल्ट

आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी वह एपी ईएपीसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in के माध्यम से अपना रैंक कार्ड देख सकते हैं।

15:00 (IST) 9 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: कब बंद हुई थी ऑब्जेक्शनल विंडो

AP EAMCET कृषि और फार्मेसी परीक्षा के लिए के लिए ऑब्जेक्शनल विंडो 25 मई को बंद हुई थी जबकि इंजीनियरिंग कोर्स के लिए यह विंडो अगले दिन यानि कि 26 मई को बंद हुई थी। कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार भी बहुत जल्द खत्म होगा।

13:06 (IST) 9 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: कैसे और कहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

एपी ईएएमसीईटी का परिणाम जारी होने के बाद स्कोरकार्ड देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं।

इसके बाद EAPCET परीक्षा टैब खोलें।

फिर होम पेज पर रैंक कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।

लॉगिन विंडो पर, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रैंक कार्ड का प्रिंट निकाल लें।

11:34 (IST) 9 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

एपी ईएएमसीईटी इंजीनियरिंग और फार्मेसी, कृषि प्रवेश के लिए परीक्षा 18 से 23 मई तक आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है अब बस रिजल्ट का इंतजार है जो बहुत जल्द खत्म होगा।

19:09 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: एपी ईएएमसीईटी पास करने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स कितने चाहिए?

एपी ईएएमसीईटी 2024 एग्जाम को क्लियर करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 25 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। एससी और एसटी छात्रों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स से राहत दी गई है। उनके लिए कोई न्यूनतम मार्क्स निर्धारित नहीं हैं।

18:27 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: पिछले साल के रिजल्ट और छात्रों की उपस्थिति पर एक नजर

पिछले साल के एपी ईएपीसीईटी रिजल्ट में कृषि और फार्मेसी स्ट्रीम में 89.65 प्रतिशत छात्र और इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 76.32 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास हुए थे। एपी ईएपीसीईटी 2023 के लिए 3,38,739 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2.38 लाख स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए और 1,00,559 ने फार्मेसी और कृषि सेगमेंट के लिए आवेदन किया था।

17:30 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: स्कोरकार्ड में मिलेगी यह जानकारी

एपी ईएपीसीईटी का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन जो स्कोरकार्ड डाउनलोड करें उसमें उन्हें नीचे दी गई जानकारी मिलेगी।

— उम्मीदवार का नाम

— श्रेणी

— लिंग

— पिता का नाम

— हॉल टिकट नंबर

— स्ट्रीम

— पंजीकरण संख्या

— योग्यता स्थिति

— रैंक

16:47 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: इंजीनियरिंग कृषि और फार्मेसी का पिछले साल का पासिंग प्रतिशत

2023 में एपी ईएपीसीईटी इंजीनियरिंग का पासिंग प्रतिशत 76.32 फीसदी रहा था। वहीं एपी ईएपीसीईटी 2023 कृषि और फार्मेसी का पासिंग प्रतिशत 89.65 फीसदी रहा था।

15:28 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: एपी ईएपीसीईटी का इस साल पाठ्यक्रम

AP EAPCET निम्नलिखित कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है:

– बी.एससी. (कृषि), बी.एससी. (बागवानी), बी.वी.एससी. एवं एएच, बी.एफ.एससी., बी.टेक. (खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी), बी.एससी. (वाणिज्यिक कृषि एवं व्यवसाय प्रबंधन)

– बी.फार्म., बी.टेक. (जैवप्रौद्योगिकी) (बी.आई.पी.सी.)

– फार्म-डी (Bi.P.C.)

– बी.एससी. (नर्सिंग) (बी.आई.पी.सी.)

14:08 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

एपी ईएपीसीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं।

– आधिकारिक वेबसाइट Cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं।

– होमपेज पर ‘डाउनलोड रैंक कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।

– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट और जन्म तिथि दर्ज करें।

– अपने परिणाम की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

14:03 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: एडमिशन की उम्र सीमा क्या है?

प्रवेश वर्ष (2024) के 31 दिसंबर तक उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष हो जानी चाहिए और प्रवेश वर्ष (2024) के 31 दिसंबर तक एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा के साथ 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

12:21 (IST) 8 Jun 2024
AP EAMCET Results Live 2024: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

एपी ईएपीसीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in से अपना स्कोरकार्ड और रैंक डाउनलोड कर सकते हैं।