महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर 10वीं की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले हैं उन्हें एडमिट कार्ड जल्द ही उनके संबंधित स्कूल से वितरित कर दिए जाएंगे।
स्कूल ही डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
बता दें कि स्कूल प्रशासन ही वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद प्रिंसिपल की स्टैंप के बाद प्रवेश पत्र छात्रों को वितरित कर दिए जाएंगे। छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपने हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। स्कूलों को हॉल टिकट प्रिंट करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क लेने से मना किया गया है। डाउनलोड करने के बाद, स्कूलों को एडमिट कार्ड प्रिंट करना होगा और उन्हें प्रिंसिपल या हेडमास्टर के हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्रमाणित करना होगा।
कब आयोजित होगी बोर्ड की परीक्षा?
बता दें कि महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं (महाएसएससी बोर्ड) की परीक्षा 21 से 17 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द स्कूल से एडमिट कार्ड को प्राप्त कर लें और इसे सेंटर पर ले जाना बिल्कुल ना भूलें। एडमिट कार्ड मिलने के बाद उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह प्रवेश पत्र में अपनी जानकारी को जरूर चेक कर लें और अगर उसमें कोई त्रुटि नजर आती है तो उसे समय रहते ठीक करा लें।
कैसे चेक करें एडमिट कार्ड?
प्रवेश पत्र चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब स्कूल के प्रिंसिपल अपना Log in आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें और सबमिट करें।
स्कूल का प्रोफाइल Log in होने के बाद Paid Status Admit card लिंक पर क्लिक करें।
अपने एग्जाम डिटेल को सेलेक्ट करें और यह सुनिश्चित करें कि उम्मीदवारों की भुगतान स्थिति “भुगतान किया गया” के रूप में चिह्नित है। केवल उन्हीं छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।