महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेंकेंडरी (MSBSHSE) एजुकेशन ने गुरुवार को अगले साल यानी 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेटशीट जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाला है वह आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व उसे डाउनलोड कर सकता है।

कब शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं?

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेंकेंडरी (MSBSHSE) की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 17 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 11 मार्च 2025 तक खत्म हो जाएंगी। इस साल महाराष्ट्र HSC बोर्ड एग्जाम के लिए 15,13,909 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें साइंस के 7.60 लाख, कॉमर्स के 3.30 लाख और आर्ट्स स्ट्रीम के 3.81 लाख बच्चे शामिल हैं।

अब एडमिट कार्ड होंगे जारी

बोर्ड एग्जाम दो शिफ्ट में पूरे होंगे। डेटशीट आने के बाद अब बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र के जरिए बच्चों को उनका एग्जाम सेंटर पता चलेगा। 10वीं की परीक्षा पहले दिन लैंग्वेज पेपर से शुरू होगी और आखिरी पेपर सोशल साइंस के साथ खत्म होगी जबकि 12वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा और आखिरी पेपर सोशलॉजी होगा।

कैसे डाउनलोड करें डेटशीट

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Notification सेक्शन में जाएं।

यहां आपको TIMETABLE FOR HSC FEBRUARY/MARCH 2025 (VOCATIONAL) और TIMETABLE FOR SSC FEBRUARY/MARCH 2025 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब दोनों में से जो भी डेटशीट आपकी है उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।