महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE), पुणे ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 10 नवंबर को आयोजित होने वाली महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET) 2024 के लिए जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी।
यह है परीक्षा का पूरा शेड्यूल
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। TET पेपर 1 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को पेपर I उत्तीर्ण करना आवश्यक है, जबकि कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पेपर 2 उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
कैसे डाउनलोड करें MAHA TET एडमिट कार्ड?
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahatet.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपना मोबाइल नंबर और फॉर्म नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद Search Admit Card Data पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोज कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड पर मिलेगी यह जानकारी
आपको बता दें कि उम्मीदवार जो एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे उसमें उन्हें नीचे दी गई जानकारी मिलेगी।
कैंडिडेट का पूरा नाम, जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगिरी, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा की अवधि, परीक्ष केंद्र का नाम व पता, परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाली और प्रतिबंधित चीजों की लिस्ट, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा गाइडलाइन