मगध विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) और बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) ऑनर्स पार्ट 3 परीक्षा, 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट magadhuniversity.ac.in पर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके बीए, बीएससी, बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए मगध विश्वविद्यालय पार्ट 3 परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं। छात्रों को अपने परिणामों की जांच के लिए अपने रोल नंबर को दर्ज करना होगा।
Magadh University Part 3 Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट magadhuniversity.ac.in पर जाएं
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद ‘प्रवेश/परीक्षा’ टैब देखें और टैब पर क्लिक करें और फिर ड्रॉपडाउन मेनू से ‘रिजल्ट’ चुनें।
स्टेप 3. अब रिजल्ट का नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने कोर्स का नाम चुनना है।
स्टेप 4. अब सामने आए ब्लैंक फील्ड में एडमिट कार्ड पर अंकित रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसकी जांच करें और डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स के पार्ट III परीक्षा परिणाम का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से इस वार्षिक परीक्षा का आयोजन जुलाई 2024 में किया गया था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह Jansatta.com/education पर पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से इस Sarkari Result 2024 के पेज पर सीधा पहुंचकर मगध विश्वविद्यालय पार्ट III परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।