मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा और वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर परिणाम देख सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।
1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा को 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दिया था, जिसमें से 2775 उम्मीदवार परीक्षो को पास करने में सफल हुए हैं। यह उम्मीदवार अब मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। मेन्स परीक्षा अगस्त में आयोजित हो सकती है। बता दें कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को आयोजित की थी।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर आपको State Service Examination 2024 और State Forest Service Examination 2024 का लिंक दिखाई देगा।
अपनी सुविधा के अनुसार लिंक के सामने Download वाले सेक्शन में क्लिक करें।
एक नई विंडो पर पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसी में अपने रोल नंबर को सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।