मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने बुधवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की ऑफिशियल डेट जारी कर दी। बता दें कि MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा अगले साल 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा
यह परीक्षा कई जिला मुख्यालयों में 16 फरवरी 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एग्जाम डेट को लेकर जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परीक्षा पैटर्न 2024 की परीक्षाओं जैसा ही होगा। मध्य प्रदेश सरकार के तहत उम्मीदवारों की भर्ती के लिए MPPSC द्वारा विभिन्न पदों के लिए MPPSC परीक्षा आयोजित की जाती है।
प्रीलिम्स के बाद होगी मेन्स परीक्षा
बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा इस भर्ती अभियान का प्रथम चरण होगा और इसमें पास होने वाले कैंडिडेट मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। मेन्स में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसमें जिसका नाम होगा वह फाइनली सेलेक्ट हो जाएगा।
गलत जानकारी देने वाले नहीं दे पाएंगे एग्जाम
आयोग ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा है, “उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे विज्ञापन की सभी शर्तों (आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति आदि) के अनुसार परीक्षा के लिए पात्र हैं। यदि परीक्षा के संबंध में उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी/प्रमाणपत्र या कोई अन्य तथ्य गलत पाया जाता है, तो ऐसे उम्मीदवारों को आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।”