साल 2025 के पहले महीने में उत्तर भारत के अंदर पहला फेस्टिवल ऐसा आ चुका है जिस पर कई राज्यों में सरकारी छुट्टी घोषित होती है। 13 जनवरी को लोहड़ी का उत्सव देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उत्सव से पहले पैरेंट्स के मन में एक सवाल यह है कि आखिर इस दिन स्कूल बंद रहेंगे या फिर खुले रहते हैं तो हम आपको बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां लोहड़ी वाले दिन स्कूल बंद रहते हैं। खासकर हरियाणा और पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी घोषित होती है। हरियाणा और पंजाब के अलावा दिल्ली में भी इस त्योहार की धूम होती है।
यहां बंद रहेंगे स्कूल
वैसे तो इस वक्त कई राज्यों में विंटर वेकेशन भी चल रहा है, जिसमें दिल्ली और यूपी शामिल है। ऐसे में जहां-जहां विंटर वेकेशन है वहां तो स्वाभाविक रूप से 13 जनवरी को स्कूल बंद रहेगा। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कहीं भी जो स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं वह लोहड़ी के चलते बंद रहेंगे। बता दें कि सोमवार और मंगलवार को यूपी के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ में स्कूल बंद रहेंगे। इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी सोमवार (लोहड़ी) और मंगलवार (मकर संक्राति) को स्कूल बंद रहेंगे।
बच्चों को मिल गई तीन दिन की छुट्टी
बता दें कि पंजाब में स्कूल पिछले हफ्ते में ही खुल गए थे, लेकिन पंजाब सरकार ने लोहड़ी और मकर संक्राति की छुट्टी घोषित की है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में रविवार के बाद सोमवार और मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं यूपी और दिल्ली के जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं वहीं भी कल और परसों की छुट्टी है। सरकारी स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूल भी और कई जगह दफ्तरों में भी छुट्टी घोषित है।
नोएडा और गाजियाबाद में क्या है स्थिति?
दिल्ली से सटे नोएडा में अभी 8वीं तक के स्कूल विंटर ब्रेक के चलते बंद हैं। ऐसे में 13 जनवरी और 14 जनवरी को भी नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद में भी 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। कड़ाके की ठंड की वजह से समस्त बोर्ड व मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टियां हैं। वहीं कुछ प्राइवेट स्कूल में ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। यहां भी छात्र जानने के लिए सर्च कर रहे हैं कि क्या 13 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कल कुछ प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 10वी 12वीं के छात्रों का प्रीबोर्ड या मॉक टेस्ट है।